29 अप्रेल को परशुराम जयंती धूमधाम से मनाएगा ब्राह्मण समाज

शिवपुरी। आगामी 29 अप्रैल परशुराम जयंती को लेकर ब्राह्मण समाज ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। परशुराम जयंती के अवसर पर भव्य चल समारोह निकालने के लिए गत दिवस वीर सावरकर पार्क में ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए युवा ब्राह्मण महासभा परिषद के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा (लल्लू भैया) ने बताया कि इस बैठक में समाज बन्धुओं ने चल समारोह को लेकर अपने विचार रखे और ऐतिहासिक चल समारोह निकालने की बात कही गई। 

बैठक में चल समारोह के रूट, मुख्य कार्यक्रम, पूजन, भजन, उत्सव आदि को लेकर भी वक्ताओं ने विचार रखे। इसके अलावा कई ब्राह्मण बन्धु परशुराम जयंती के माध्यम से अपने-अपने को प्रदर्शित करने की रूपरेखा भी बना रहे है जिसमें बैनर-पोस्टर, होडिंग, स्वागत द्वार, स्वागत समारोह किया जाए को लेकर चर्चा करते नजर आए। 

इसके इतर एक युवा वर्ग भी अपनी ओर से खास तैयारियों को लेकर जुट गया है जिसमें वह हजारों युवाओं के साथ इस चल समारोह में ना केवल शामिल होंगे बल्कि अग्रिम पंक्ति में आकर भगवान परशुराम के अस्त्र-शस्त्रों से सुसज्जित झांकी की तैयारी भी कर रहा है। इस स्वागत समारोह, चल समारोह और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों को लेकर ब्राह्मण समाज में उत्साह का वातावरण है और इसी का कारण है कि वह लगभग एक माह पूर्व से ही आयोजन की रूपरेखा बनाकर इस आयोजन को गरिमा प्रदान करने के लिए जुट गए है। 

परशुराम जयंती के अवसर पर अन्य विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवियों द्वारा भी चल समारोह के स्वागत एवं ब्राह्मण समाज बन्धुओं के आगमन को लेकर स्वागत की तैयारियां भी की जाएगी। इसके अलावा यह चल समारोह सभी के आकर्षण का केन्द्र रहे इसे लेकर भी आकर्षक झांकी, विमान और विभिन्न धर्मो के धर्मगुरूओं को भी आमंत्रित किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

बैठक में मुख्य रूप से राजेन्द्र दुबे अध्यक्ष सनाढ्य ब्राह्मण समाज, रामजी व्यास अध्यक्ष भार्गव समाज सहित युवाओं की टीम से उपेन्द्र त्रिवेदी मोनू, जितेन्द्र समाधिया, किशोर जैमिनी, डॉ.सतीश भार्गव, हिमांशु शर्मा, विवेक उपाध्याय, आदित्य व्यास व अन्य सैकड़ों ब्राह्मण समाज बन्धु मौजूद थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!