फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था ट्रक, पुलिस ने दबौचा

कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में चैंकिंग के दौरान पुलिस ने ओरंगाबाद महाराष्ट्र के एक ऐसे ट्रक को बरामद किया है जिसे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी बबन्न ढोबे निवासी पाड़पुर जिला ओरंगाबाद को भादवि की धारा 420, 468, 471 और 39/192, 6/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर आरोप है कि वह किसी अन्य ट्रक की चेचिस नम्बर इस्तेमाल कर अपने ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाए हुए थे। 

कोलारस पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस जब एबी रोड़ पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी उस दौरान पड़ोरा चौराहे पर ट्रक क्रमांक एमएच 43 ई 9365 के चालक से जब वाहनों के कागजात की मांग की गई तो जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि उक्त ट्रक पर किसी अन्य चेचिस का इस्तेमाल किया गया था।

जिसका नम्बर एमएच 06 के 8886 था जो कि आरटीओ कार्र्यालय में संतोष पुत्र विशंभर बानखेड़े निवासी ओरंगाबाद के नाम रजिस्टर्ड था। जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त नम्बर के ट्रक को आरटीओ द्वारा फिटनेश सार्टिफिकेट नहीं दिया गया था, लेकिन आरोपी ने उक्त ट्रक की चेचिस का इस्तेमाल कर ट्रक बना लिया था और उस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा दी थी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!