
शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बायंगा में बीती रात अज्ञात चोरों ने सूने घर को निशाना बनाकर लगभग एक लाख रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरी गए सामान में लगभग 80 हजार रूपए नगद और 20 हजार रूपए मूल्य की चांदी शामिल हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बायंगा में सूरजभान पुत्र गोपाल सिंह यादव का मकान है। बीती रात उनके घर में कोई नहीं था इसी का चोरों ने फायदा उठाया और बीती रात घर का ताला तोडक़र चांदी के लच्छे और नगदी ले उड़े। इस बात की सूचना सुबह जब पडौसीयों ने घर का ताला टूटा दिखा तो सूरज को दी। सूरज ने थाने पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।