
जानकारी के अनुसार फोन गजाधर पुत्र बादामीलाल वर्मा निवासी आमतला अपने घर पर बैठा हुआ था। तभी अचानक उसके मोबाईल पर फोन आया। जिसमें युवक ने बताया कि वह एसबीआई से बोल रहा है। आपका आधार कार्ड लिंक नहीं हुआ है। जिसके चलते आपका अकाउंट बंद हो गया है। आप अपने एटीएम का नंबर बता दे।
अपने खाते के बंद होने की सुनकर युवक ने एटीएम का नंबर बता दिया। उसके बाद आरोपी ने एटीएम के पीछे के तीन नंबर पूछे। कुछ देर बाद गजाधर के मोबाईल पर मेसेज आया कि उसके अकाउंट से 38 हजार की शॉपिंग कर ली गई है।
इस मेसेज को लेकर युवक बैंक में पहुंचा तो बैंक ने भी शॉपिग की बात कही। उसके बाद युवक ने पोहरी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।