बड़ी खबर: जमींनी विवाद को लेकर पुत्र ने पिता की दिया धक्का, वृद्ध पिता की मौत

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम सिमलिआई में बीती रात्रि जमींनी विवाद के चलते एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को धक्का दे दिया। जिससे पिता छत से नींचे आ गिरा और पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस बात की सूचना मृतक के बड़े पुत्र ने पुलिस को दी। पुलिस ने लाश का पीएम कराकर मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार नक्टूराम लोधी उम्र 65 वर्ष निवासी सिमलिआई अपने घर की छत पर बैठा हुआ था। तभी मृतक का छोटा बेटा लल्ली राम लोधी छत पर आ गया और दोनो के बीच जमींनी विबाद को लेकर कहा सुनी हो गई। धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ गया कि कलयुगी पुत्र ने बिना कुछ सोचे अपने ही पिता को धक्का दे दिया। 

इस धक्के से नक्टूराम की नीचे आ गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। इस बाम की शिकायत मृतक के बड़े बेट छतरसिंह ने पुलिस थाना इंदार में की। जहां पुलिस ने मृग कायम कर कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया है मृतक के दोनो पुत्रों के बीच जमींन को लेकर विबाद चल रहा था। बीते रोज भी दोनों में इसी के चलते फिर विवाद हो गया था। पुलिस मामले की जाच में जुट गई है। 

इनका कहना है-
रात में मृतक के बेटे ने उक्त मामले की सूचना दी थी। जिसमें मृतक के बड़े पुत्र ने बताया कि दोनो के बीच हमारी कच्ची पटौर पर विबाद हुआ उसके बाद पिता का पेर फिसल जाने से मौत हो गई है। में मामले की जांच कर रहा हूॅ। फिलहाज मर्ग कायम कर लिया है। 
एसबी शर्मा थाना प्रभारी इंदार
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!