
जानकारी के अनुसार बुलेरो पिकअप राजस्थान से लखनॅ की और संतरा भरकर ले जा रही थी। तभी पिपरा से ग्वालियर की ओर जा रही शीतला बस क्रमांक एमपी 07 पी 2188 में पिकअप चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी।
इस घटना में पिकअप में सबार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। साथ ही इस हादसे में बस मे सवार दो बच्चों को भी चौटे आई है। जिन्हें उपचार के लिए सिरसौद उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।