
जानकारी के अनुसार कोमल साहू ने आरोप लगाया है कि उसकी जमीन संतोष गुप्ता शिक्षक, विनोद गुप्ता और मनोज गुप्ता ने जबरन कब्जा कर लिए है। आज इसी बात को लेकर जब वह अपनी जमींन पर गए तो तीनों आरोपीयों ने एक राय होकर कोमल साहू को पडककर जमकर खेर-खबर ली।
उसके बाद आरोपी कोमल साहू को छोडक़र मौके से फरार हो गए। इस घटना से करैरा में तनाब की स्थिति पैदा हो गई। घटना में नगर पंचायत अध्यक्ष के सिर में गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
बताया गया है कि उक्त विवाद जमींन की पार्टनरशिप को लेकर हुआ है। कोमल साहू और आरेापी शिक्षक संतोष गुप्ता पार्टनर शिप में जमींन का कारोबार करते है। फिलहाल इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस घटना के बाद भाजपा के पदाधिकारी करेरा थाने पहुंचे और नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल साहू को करेरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल साहू की हालत बिगडऩे लगी और करैरा के डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल शिवपुरी के लिए रेफर कर दिया । अभी हालत गंभीर बनी हुई है ।