HOLI मिलन समारोह: सर्व ब्राह्मण समाज ने जमकर खेली फूलों की होली

शिवपुरी। अयोध्या श्रीपीठ के मठाधीश जगतगुरू रामानुजाचार्य के सानिध्य में गत दिवस सर्व ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह मुदगल भवन पर स पन्न हुआ। होली मिलन समारोह का शुभार भ भगवान परशुराम एवं मॉ कींजरी की प्रतिभा पर जगतगुरू रामानुजाचार्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात जगतगुरू महाराज का चरण बंदन आयोजक मण्डल के सदस्यों द्वारा किया गया। इस होली मिलन समारोह में होली फूलों से खेली गई। जिसमें जमकर फूलों को समाज के लोगों के ऊपर बर्षाया गया। 

होली मिलन समारोह में ब्राह्मण विवाह स मेलन समिति द्वारा सर्व ब्राह्मण समाज के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिलीप मुदगल का भव्य स्वागत किया गया तथा वरिष्ठ विप्र बंधुओं द्वारा शुभाशीष प्रदान कर समाज के उत्थान के लिये कार्य करने के लिये अनेकानेक शुभकामनाएं दी। समारोह के दौरन समाज के प्रदेश संयोजक रामजी व्यास द्वारा समाज को एक सूत्र में बांधने पर जोर दिया तथा 02 जून को आयोजित होने वाले सर्व ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह स मेलन में सभी समाज बंधुओं से सहयोग की अपील की तथा सर्व ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये राजकुमार सड़ैया को युवा सर्व ब्राह्मण समाज का जिलाध्यक्ष बनाया गया तथा अरूण भार्गव, भार्गव समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं पूनम पुरोहित को युवा महिला सर्व ब्राह्मण समाज की जिलाध्यक्ष बनीं।

सभी समाज बंधुओं ने इन्हे शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश कार्यकारी सदस्य एवं विवाह स मेलन के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें समाज के उत्थान के लिये आपसी द्वेस से ऊपर उठकर काम करना होगा। समाज को एक सूत्र में बांधे रखना ही हमारा संकल्प होना चाहिये। सर्व ब्राह्मण समाज के इस कार्यक्रम में अयोध्या श्रीपीठ के मठाधीश जगतगुरू रामानुजाचार्य ने विप्र बंधुओं को शुभाशीष प्रदान करते हुये कहा कि सभी विप्रो को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिये तथा सर्वजातीय एवं समान गौत्र विवाह से बचने की नसीहत देते हुये अपने आहार को शुद्ध करने की नसीहत देते हुये आत्म चिंतन व आत्म शुद्धी के लिये वेदों व शास्त्रों का अध्ययन कर इन्हे बचाने का संदेश दिया। 

कार्यक्रम के अंत में होली मिलन समारोह के आयोजक व सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने समाज की धर्मशाला बनाने सहित अपनी आगामी रणनीति से सभी विप्र बंधुओं का अवगत कराया। होली मिलन समारोह के सफल आयोजन के लिये सभी विप्र बंधुओं का हदृय से आभार प्रकट किया। इस समारोह में जिले के सभी विकस खण्डों सहित दो हजार विप्र बंधुओं ने शिरकत की। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!