दहेज के दानव: दहेज प्रताणना के चलते महिला का तीन माह का गर्भ भी गिर गया

शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली तारकेश्वर कॉलोनी निवासी एक विवाहित महिला की रिपोर्ट पर से पुलिस ने महिला के पति, सास एवं ससुर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज कर लिया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन उस पर मायके से 10 लाख रुपए दहेज में लाने के लिए जुल्म ढाह रहे हैं और उन्हीं की प्रताडऩा से प्रताडि़त होकर मेरा तीन महीने का गर्भ भी गिर गया।

जानकारी के अनुसार मंजू प्रजापति उम्र 29 वर्ष निवासी छिंदवाड़ा का विवाह 19 जुलाई 2015 में मोहन प्रजापति पुत्र बाबूलाल प्रजापति निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी शिवपुरी से हुआ था। मंजू के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही मंजू का पति मोहन, ससुर बाबूलाल और सास तारा प्रजापति मंजू से कहने लगे कि हमारे यहां लडक़ी वालों की तरफ से शादी में 10 लाख रुपए आते हैं और तु हारे पिता ने नहीं दिए इसलिए तुम अपने पिता के यहां से दहेज के रूप में 10 लाख रुपए लेकर आओ। 

जब मंजू ने दहेज लाने से इंकार कर दिया तो ससुरालीजनों की प्रताडऩा बढ़ती गईं उसके साथ ससुरालीजन मारपीट भी करने लगे। इसी प्रताडऩा से ग्रसित होकर मंजू का तीन माह का गर्भ भी गिर गया। जब मंजू की सहनशक्ति जबाव दे गई तो वह अपने मायके चली गई और ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर से पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ धारा 498ए, 323, 294, ताहि 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!