
अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता समाप्त करने की प्रक्रिया का मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिसर ने कडा विरोध किया है। इसी तारत य में विगत दिवस कोलारस न्यायालय के अभिभाशकों ने न्यायालीयन कार्य से विरत रहकर लॉ कमीषन की सिफारिष का विरोध किया। इस अवसर पर सभी अभिभाशकों ने एक स्वर में विरोध दर्ज कराते हुये कहा कि अभिभाशकों की स्वतंत्रता पर अंकुष लगाने की पहल निंदनीय है।
ज्ञापन देने वालो में एडवोकेट कैलाशचंद गुप्ता (अध्यक्ष) श्रीमती हेमलता गुप्ता,विनोद श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,सरजन खॉन पठान, ऋषभचंद जैन,वृजनारायण वृजेश प्रधान,धर्मेन्द्र चतुर्वेदी,मनीश दरवारी,नरेन्द्र कुशवाह, संतोश गौड, घूमनसिंह दांगी, मुकेश राजौरिया,गोपाल श्रीवास्तव , राजेश शर्मा,विवेक व्यास,मयंक राजौरिया सहित सभी अधिवक्ताओं ने विरोध दर्ज कराया।