फूट-फूट कर रोई महिला पार्षद, पानी के लिए CMO का घेराव

शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 11 की महिला पार्र्षद नीलम बघेल आज वार्ड की जनता के साथ नगर पालिका पहुंची जहां उन्होंने सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। इस अवसर पर पार्षद बघेल सीएमओ के समक्ष फूट फूटकर रोई और उसने नगर पालिका प्रशासन पर वार्ड की उपेक्षा का आरोप मढ़ते हुए नपाधिकारियों पर कमीशन का आरोप लगाया। साथ ही नपाध्यक्ष कुशवाह पर भी आरोपों की बौछार की। श्रीमती बघेल पिछले लंबे समय से वार्ड की हो रही उपेक्षा को लेकर संघर्षरत है कई बार उनके पति अनिल बघेल का विवाद भी नपाधिकारियों से हो चुका है और उन पर कई मामले भी दर्ज हो गए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 12 बजे वार्र्ड क्रमांक 11 की पार्षद नीलम बघेल दो दर्जन से अधिक वार्ड की महिलाओं के साथ नपा कार्यालय पहुंची जहां वार्ड की समस्याओं को लेकर पार्षद ने सीएमओ से शिकायत की लेकिन सीएमओ रणवीर कुमार ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जिससे उन्होंने अपने आपको उपेक्षित महसूस किया और श्रीमती बघेल नपा कार्र्यालय के बाहर दरवाजे पर बैठ गर्ई और सीएमओ के समक्ष रोना शुरू कर दिया। 

यह देख सीएमओ अपने चेंबर से बाहर आए और उन्होंने पार्षद की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दियाए लेकिन इसके बाबजूद भी पार्षद वार्ड की महिलाओं के साथ वहां डटी रहीं उन्होंने सीएमओ के समक्ष आरोप लगाया कि उनके वार्ड में पेयजल संकट गहरा गया है। ऐसी स्थिति में उनके वार्ड में चलने वाले टेंकर उन्हें नहीं मिल रहे हैं।

यहां तक की उनके वार्ड में किए जाने वाले निर्माण कार्य भी पूरे नहीं हुए हैं अधिकारी उन निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए ठेकेदार के साथ मिलकर उनसे कमीशन की मांग करते हैं यहां तक की नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह फाईलों को घर पर रख लेते हैं जिससे विकास कार्य अबरूद्ध हो गए हैं। यह घटनाक्रम काफी देर तक नपा कार्यालय में चलता रहा। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!