डण्डा बैंक: बसूली का आरोपी MAHESH GOYAL ग्वालियर से गिरफ्तार

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के चर्चित मामलों में सुमार डण्डा बैंक संचालक के लेन-देन काण्ड के आरोपी महेश गोयल पुत्र लक्ष्मणदास गोयल को आज कोतवाली पुलिस ने ग्वालियर के बाडा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की पुष्टि उनके ड्रायवर हाफिज खान द्वारा की गई है। 

महेश गोयल पर आरोप है कि उन्होंने महिला श्रीमती सुधा जैन पत्नि शिखर जैन से पैसों का लेनदेन था जिसके चलते महेश गोयल ने पति शिखर जैन को बंधक बनाकर मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस तत्समय आरोपी महेश गोयल के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 365, 347, 11/13 के तहत बीती 03 फरवरी को मामला पंजीबद्ध किया था।

तभी से आरोपी महेश गोयल फरार चल रहे थे और अग्रिम जमानत का प्रयास किया था लेकिन जमानत खारिज हो गई। इस पर सूचना मिली कि आरोपी महेश गोयल बाड़ा क्षेत्र में है जिस पर शिवपुरी व ग्वालियर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जनकगंज क्षेत्र से महेश गोयल को गिर तार कर लिया उस समय महेश गोयल का ड्रायवर हाफिज भी उनके साथ था। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!