
महेश गोयल पर आरोप है कि उन्होंने महिला श्रीमती सुधा जैन पत्नि शिखर जैन से पैसों का लेनदेन था जिसके चलते महेश गोयल ने पति शिखर जैन को बंधक बनाकर मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस तत्समय आरोपी महेश गोयल के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 365, 347, 11/13 के तहत बीती 03 फरवरी को मामला पंजीबद्ध किया था।
तभी से आरोपी महेश गोयल फरार चल रहे थे और अग्रिम जमानत का प्रयास किया था लेकिन जमानत खारिज हो गई। इस पर सूचना मिली कि आरोपी महेश गोयल बाड़ा क्षेत्र में है जिस पर शिवपुरी व ग्वालियर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जनकगंज क्षेत्र से महेश गोयल को गिर तार कर लिया उस समय महेश गोयल का ड्रायवर हाफिज भी उनके साथ था।