
यदि जनता की समस्याओं को ऐसे महल के वे जनप्रतिनिधि जो आधे भाजपा को और आधे में कांग्रेस को चलाते हो वह यदि समस्या निराकरण ना करे तो अब अवसर आ गया है आप पार्टी को समर्थन देकर उन्हें जबाब दें, प्रदेश की जनता का सर्वाधिक शोषण मप्र की भाजपा सरकार ने भी किया है जो स्वयं बिजली निर्यात प्रदेश होने के बाबजूद भी करोड़ों की बिजली अन्य निजी कंपनियों से खरीदकर प्रदेश को उजाला देकर जनता पर बोझ बढ़ा रही है आप पार्टी ऐसे जनविरोधी नीतियों का विरोध करती है और हम आन्दोलन के माध्यम से ऐसी प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते है।
उक्त उद्गार प्रकट किए आप पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने जो प्रथम बार शिवपुरी आए और यहां एचडीएफसी बैंक के सामने आप पार्टी की आमसभा को मु य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान आप पार्टी के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी हिमांश कुलश्रेष्ठ, प्रदेश के यूथ संयोजक निशांत गंगवानी, जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा सहित पर्यवेक्षक करैरा केदारनाथ गुप्ता मौजूद थे।
आमसभा का संचालन वरिष्ठ आप नेता भूपेन्द्र विकल ने किया जबकि आभार प्रदर्शन जी.एस.सक्सैना वित्त सचिव द्वारा किया गया। आमसभा की शुरूआत से पूर्व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अतिथिद्वयों द्वारा माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात आप पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश संयोजक, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी व यूथ प्रभारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर आप पार्टी के सेक्टर प्रभारी खनियाधाना अवधेशपुरी गोस्वामी ने तेज तर्रार भाषण देकर बिजली बिल में की गई वृद्धि को वापिस लेने की मांग की और अपने शब्दों के माध्यम से बिजली के आंकड़ों को बताया। आमसभा में पिछोर, पोहरी, करैरा, नरवर, खनियाधाना, कोलारस, बदरवास सहित शहर शिवपुरी से अनेकों आप कार्यकर्ता मौजूद थे।