जलसंकट की आहट से आहत बच्चों ने की जागरूकता की पहल

शिवपुरी। जल ही जीवन है इसके बिना दुनिया वीरान है यह पंक्तिया सार्थक भी है क्योंकि शिवपुरी जिला मुख्य रूप से पेयजल समस्या से घिरा रहता है और आगामी अप्रैल-मई-जून में तो जैसे पेयजल संकट से हा-हाकार जैसे हालात भी निर्मित हो जाते है। 

ऐसे में इन हालातों से निबटने, जल को सहेजने का समय है विश्व जल संरक्षण दिवस। इस दिवस को अनूठे रूप से जागरूकता के रूप में गणेश ब्लेस्ड स्कूल के बच्चों ने जल बचाओ का नारा दिया और रैली निकालकर जन-जन को जागरूक किया। इन बच्चों का उद्देश्य था कि आगामी समय में भीषण पेयजल संकट आने वाला है इसकी आहट भांपते हुए बच्चों ने विश्व जल संरक्षण दिवस को पानी बचाने के ना-ना प्रकार के तरीकों से सुसज्जित स्लोगन लिखे हुए तख्तियां लेकर निकले और माधव चौक से होकर, राजेश्वरी रोड़ से होकर अस्पताल चौराहा और कोर्ट रोड़ होकर पुन: माधव चौक पर यह रैली संपन्न हुई। 

विद्यालय संचालक राजेश गुप्ता ने बताया कि इन बच्चों का उद्देश्य था कि अब जीवन जल से ही बचा है इसलिए जितना इसे सहेज सकें उतना सहेंजे, पेयजल संरक्षण में हरेक आमजन योगदान दें। जल ही जीवन का नारा सभी लोग मानकर इसके संरक्षण में आगे आऐं और ताल-तलैया, तालाबों व हैण्डपंप सहित बोरिंग मशीनों से निकलने वाले जल को उपयोग के लिए सहेजें व्यर्थ ना बहनें दें। 

बच्चों की इस मार्मिक अपील में आमजन भी सहभागी बना और उन्होंने इन बच्चों के संदेश को आत्मसात करते हुए व्यर्थ पानी को बहने से बचाने के उपाय भी शुरू कर दिए। कई दुकान-प्रतिष्ठान, गली-मोहल्लो जहां पेयजल सर्वाधिक रूप से व्यर्थ बहता वहां लोगों ने अपने स्तर से पानी को समेटने के लिए प्रयास किए जिसके चलते आने वाले समय में शिवपुरी में भारी पेयजल संकट से हर कोई निबटने में अपना योगदान देगा, ऐसी संभावना है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!