एक्सक्यूज मी CMO, मुझे करप्ट फ्री और क्लीन शिवपुरी चाहिए:यशोधरा

शिवपुरी। शहर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी नगरपालिका में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित होने के बाद भी इसमें पदस्थ अधिकारी कर्मचारी अपने आपको सुधारने का तो प्रयास नहीं कर रहे है अपितु दिन व दिन नये नये भ्रष्टाचार के आयाम गढ रहे है। 

ऐसा ही एक मामला आज सडक़ों का भूमि पूजन करने आई यशोधरा राजे के सामने आया जिसपर आज यशोधरा राजे ने तत्काल सीएमओ को बुलाकर कहा कि इस्क्यूज मी सीएमओ मुझे करप्सन फ्री और क्लीन शिवपुरी चाहिए।

हुआ कुछ यू कि बीते रोज नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में निर्माण कार्य को लेकर टेंडर बेचे गए जिसपर कल ए स्क्योर ग्रुप द्वारा 5 टेंडर खरीदें। टेंडर खरीदनें के बाद कल शाम उक्त फर्म टेण्डर जमा करने नपा में पहुंचें तो नपा के कर्मचारीयों ने कल टेण्डर जमा करने को कहा। जिसपर उक्त फर्म और अन्य ठेकेदार फार्म जमा करने पहुंचे तो देखा कि नगरपालिका में सभी कर्मचारी छूट्टी पर चले गए। 


जब उक्त ठेकेदारों ने एई से टेण्डर जमा करने की कहा तो उन्होंने भी आनाकानी करते हुए इन टेंण्डरों को मार्क करके आबक-जाबक शा ाा में जमा करने को कहा। जैसे ही उक्त ठेकेदार इन टेण्डरों को आबक-जाबक में लेेकर पहुंचे आबक-जाबक में पदस्थ बाबू ने भी इन टेंण्डरों को लेने से इंकार कर दिया।


अब थके हारे ठेकेदार अमर पाराशर,आकाश तिवारी और अन्य ठेकेदार यशोधरा राजे के पास पहुंचे और नपा में हो रहे घपले की जानकारी और टेण्डर मेंनेज करने की शिकायत की। जिसपर यशोधरा राजे सिंधिया ने तत्काल सीएमओं को बुरी तरह से लताड़ लगाते हुए तत्काल टेण्डर जमा करने को कहा। जिसपर तत्काल सीएमओं ने उक्त टेण्डरों को जमा करा दिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!