बेदमऊ में जलसंकट: खुले में शौच को जाते ग्रामीण

बदरवास। जिले के बदरवास जनपद पंचायत के बेदमऊ ग्राम पंचायत के ग्रामीण  पिछले एक साल से पब्लिक में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। यहां के निवासी पीने के पानी के लिए परेशान है उसके बावजूद कोई भी बरिष्ट अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। हद तो तब हो गई जब बीते 15 दिन से चालू 6 हंण्डपंपोंं में से अब महज तीन हेंण्डपंप चालू है। 

जानकारी के अनुसार बेदमऊ ग्राम पंचायत में 1485 की बॉटिंग है इस गांब में लगभग 2 हजार लोगो की आबादी है। बीते एक साल से इस गांव के ग्रामीणों को पीने के पानी का एक मात्र साधन हेंण्डपंप बंद पड़े हुए है। इस बात की शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच पहलवान सिंह यादब ने कई बार जनसुनवाई और पीएचई के अधिकारीयों से की है परंतु आज दिनांक तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार शौचालय निर्माण के लिए जोर तो दे रही है परंतु पानी न होने से सरकार की शौचालय की योजना को भी पलीता लगाया जा रहा है और मजबूरन ग्रामीण खुले में शौच के लिए बाध्य हो गए है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!