शिवपुरी। आज माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल के 10वीं क्लास का पहला पेपर संस्कृत का था,यह पेपर सुबह 8:30 मिनिट पर शुरू होना था। प्रशासन ने नकल रोकने के लिए भरपूर प्रयास किए परन्तु नकल नही रूकी। नकल तो नकल बच्चों के हाथो में पेपर पहुचनें से पूर्व ही यह पेपर नकल माफियाओ के हाथो में पहुंच गया।
जैसा कि विदित है कि आज सुबह पोहरी और बैराड के सेंटरो पर इस पेपर के ओटी पेपर से पहले बच्चो को देते हुए प्र्रेस के कैमरो ने केद किया। और वह ओटी से भरी स्लिप भी कैमरो ने कैद किया। आज सुबह 9 बजकर 10 मिनिट पर शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने खबर भी प्रकाशित की थी नकल माफियाओ के आगे प्रशासन नत मस्तक और ओटी आउट।
जब पेपर का समय पूरा हुआ और इस ओटी की स्लिप को इस संस्कृत के पेपर से मिलाया गया,तो देखा गया कि यह ओटी इसी पेपर की थी इसे ऐसे भी कह सकते है कि बच्चो ने पेपर देखने से पूर्व ही इस पेपर के उत्तर हाासिल कर लिए थे।
प्रेस ने इन ओटी को सुबह 9 बजे प्रकाशित कर दिया तो स्वाभिक है कि उक्त ओटी आज भोर होते या रात में ही बाहर आ गया। यह कैसे हो गया। पेपर पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में रहता है तो यह कैसे आउट हो गया। यह एक बडी जांच का विषय है।
जैसा कि विदित है कि बैराड और पोहरी क्षेत्र में ऐसे कई स्कूल है जो बच्चो को पढाने के लिए नही बल्कि पास कराने के लिए कु यात है। बताया जा रहा है कि यह ओटी इन्ही स्कूल संचालको से आई है और पोहरी और बैराड के इन्ही स्कूलो के सेंटरो के बच्चो में बाटी गई।
तो स्वाभिक है इन नकल माफियाओ के आगे प्रशासन बौना हो रहा है। हम एक फोटो भी प्रकाशित कर रहे है इस फोटो में स्पस्ट दिख रहा है कि एक युवक बच्चो को ओटी पास कर रहा है और इसने अपना चेहरा कवर कर रखा है। अगर यह युवक इस परीक्षा सेंटर के कुछ गलत नहीं कर रहा तो यह चेहरा कवर नही करता। अब देखना यह है कि प्रशासन क्या करेगा..............या जीत फिर नकल माफियाओ की होती है।