छतरी लेकर सिंध जलावर्धन की गति देखने पहुंची यशोधरा राजे

शिवपुरी। सिंध जलावर्र्धन योजना के कार्र्य की धरातल पर गति देखने के लिए आज यशोधरा राजे सिंधिया कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव के साथ मड़ीखेड़ा पहुंची। इसके बाद उन्होंने फिल्टर प्लांट का अवलोकन किया और बाद में अधिकारियों के साथ जलावर्धन योजना की समीक्षा की। 

पत्रकारों से चर्र्चा करते हुए यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि दोशियान कंपनी के अधिकारियों से चर्र्चा करने के बाद वह बतायेंगी कि सिंध का पानी कब तक शिवपुरी आयेगा। लेकिन दोशियान कंपनी के श्री मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि डेढ़ माह में वह सतनवाड़ा फिल्ट प्लांट तक सिंध का पानी लाने में सफल रहेंगे और इसके एक माह बाद शिवपुरी में सिंध का पानी पहुंच जाएगा। इस अवसर पर यशोधरा राजे के साथ दोशियान कंपनी के संचालक रक्षित दोशी सहित पीएचई और नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद थे। 

यशोधरा राजे आज सुबह 11 बजे खेरे बाले हनुमान मंदिर के दर्र्शन करने के बाद मड़ीखेड़ा पहुंची जहां उन्होंने सिंध जलावर्र्धन योजना का कार्र्य कर रही दोशियान कंपनी के संचालक रक्षित दोशी से एक-एक बिन्दु पर चर्र्चा की। अभी मडीखेड़ा में पंप लगने हैं और श्री दोशी ने बताया कि बहुत जल्द ही पंप लगा दिए जायेंगे। 

श्री दोशी ने यह भी बताया कि मड़ीखेड़ा से सतनवाड़ा तक 14 कि.मी. में से 9 कि.मी. में हार्ईड्रोटेस्टिंग हो चुकी हैं और शेष 5 कि.मी. में 25 दिन में हार्ईड्रोटेस्टिंग हो जाएगी। इसके बाद यशोधरा राजे सिंधिया ने झिरनिया मंदिर और पुलिस चौैकी के पास पाईप लार्ईन का निरीक्षण किया। तत्पश्चात वह फिल्टर प्लांट पहुंची जहां उन्होंने लगभग आधा घंटे तक अधिकारियों से काम में तेजी लाने वावत् विस्तार से चर्र्चा की। 

व्हीआर्ईपी रोड़ का किया निरीक्षण 
यशोधरा राजे सिंधिया ने सतनवाड़ा से लौटने के बाद व्हीआर्ईपी रोड़ पर चल रहे सडक़ निर्र्माण कार्र्य का अवलोकन किया। इस संबंध में उन्होंने संबंधित ठेकेदार को अपनी गाड़ी में बिठाकर स्थान-स्थान पर कार्र्य को देखा एवं ठेकेदार को निर्र्देश दिए कि काम की गुणवत्ता से कोर्ई समझौता नहीं होना चाहिए।छतरी लेकर सिंध जलावर्धन की गति देखने पहुंची यशोधरा राजे

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!