खेरे वाले हनुमान मंदिर पर गुणवत्ताहीन काम को देखकर भडकी राजे

शिवपुरी। अपने शक्त और भडकाऊ मिजाज के लिए प्रसिद्ध स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सतनवाड़ा में स्थित खेरे बाले मंदिर पर धर्र्मशाला निर्र्माण कार्य का अवलोकन किया। 

इस मंदिर की धर्र्मशाला निर्माण कार्र्य में देरी होने और  गुणवत्ताविहीन कार्य होने पर उन्होंने नाराजी जाहिर की तथा इस संबंध में अपने पीए को निर्देश दिया कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ लघु उद्योग निगम के सचिव कांताराव को नोटशीट लिखी जाए और इसकी प्रति मुख्यमंत्री एवं  प्रमुख सचिव को भी भेजी जाए। इस अवसर पर लघु उद्योग निगम के र्ईई श्री गंगराडे भी मौजूद थे।

खेरे बाले हनुमान मंदिर पर यशोधरा राजे अपने धर्र्मस्व विभाग से 25 लाख रूपए की लागत से धर्र्मशाला निर्र्माण करा रहीं हैं। आज वह धर्र्मशाला निर्र्माण के कार्र्य का अवलोकन करने गर्ई तो वहां काम की गति को देखकर यशोधरा राजे दुखी हो गई। साथ ही इस कार्य की गुणवत्ता को देखकर वह बुरी तरह से भडक़ गई। 

इस निर्माणाधीन धर्मशाला में खासकर खिड़कियों के कमजोर सरियों पर उन्होंने आपत्ति व्यक्त की वहीं यह भी कहा कि जब कार्र्य पूर्र्ण नहीं हुआ तो पहले टार्ईल्स लगाने का क्या अर्थ है। कार्र्य पूर्र्ण हुए बिना टार्ईल्स लगा देने से वह क्षतिग्रस्त हो सकती है। यशोधरा राजे ने ठेेकेदार शर्मा से पूछताछ की और उससे देरी का कारण पूछा लेकिन वह कोर्ई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। 

इस अवसर पर यशोधरा राजे के साथ कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, एसपी सुनील कुमार पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीएम रूपेश उपाध्याय, सहित भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा गुरू, जिला उपाध्यक्ष तेजमल सांखला, अशोक खण्डेलवाल, विधायक प्रतिनिधि रामस्वरूप रावत, भानू दुबे, दिलीप मुदगल, अमित भार्र्गव, संजय गौतम, विपुल जैमिनी,अभिषेक शर्मा बट्टे सहित अनेक भाजपा कार्र्यकर्र्ता मौैजूद थे।  

आप ईई है आप निरीक्षण क्यों नहीं करते:यशोधरा 
यशोधरा राजे न े निरीक्षण के दौरान लघु उद्योग निगम के र्ईई गंगराड़े से कहा कि आपके निरीक्षण न करने के कारण कार्र्य की यह गति हो रही है। उन्होंने कहा कि अब मैं आपके विभाग की
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!