करैरा पुलिस को चोरों का तोहफा,एक ही रात में चटकाए तीन ताले

करैरा। शिवपुरी जिले की सबसे बड़ी तहसील करैरा मुख्यालय के थाना अंतर्गत  शहर क्षेत्र में गत रात्रि में चोरों ने तीन जगह ताले चटकाकर चोरियां कर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था  की पोल खोल दी ।

जानकारी के अनुसार 28 फरवरी की रात्रि मैं अज्ञात चोरों ने तहसील मुख्यालय के पीछे एक वरिष्ठ वकील गिरीश मिश्रा के बाउंड्री वाल का ताला तोडक़र मध्य रात्रि में मोटरसाइकिल चोरी कर चंपत हो गए और थाने के ठीक पास में ही एक टेलर की दुकान जो काट के स्टॉल की बनी हुई थी उस दुकान का ताला तोडक़र कपड़े चोरी कर लिए ।बताया गया कि लगभग 20  हजार के कपड़े थे जिन्हें चोर चोरी कर ले गए, टीला रोड पर भी एक मकान से चोरी की सूचना मिली है। पुलिस ने तीनों मामलों को संज्ञान में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार 12 दिन पहले कृषि मंडी के सामने एक साहू व्यापारी के गोदाम से भी अज्ञात चोरों ने 20-25 कट्टे मूंगफली दाने की चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसकी सूचना थाना करैरा में व्यापारी ने लिखित में आवेदन पत्र देकर की थी सूत्रों की माने तो थाना प्रभारी भी मौके पर मुआयना करने पहुंचे थे । 

परंतु चोर आज भी पुलिस गिर त से बाहर हैं  ओर करैरा थाने का गत 1 वर्ष से यदि कोई वरिष्ठ अधिकारी रिकॉर्ड का अवलोकन करें तो पता चलेगा की थाना क्षेत्र से लगभग कर्ई मोटर साइकिलें चोरी हुई हैं जिनका पता आज तक नहीं लग सका । गत दो माह पहले ग्राम सिरसौना में करैरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल चोरों सहित पकड़ी थी परंतु चोर कहां गए और माल कहां हैं इसका कोई पता नहीं । 

नगर व क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग ने आईपीएस सुजानिया एसडीओपी करैरा एवं पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे जिला शिवपुरी से मांग की है कि निष्पक्ष रुप से करैरा थाने का अवलोकन कर नगर शहर कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र से हुई चोरियों का पता लगाकर चोरों को दंडित कर माल बरामद करें। क्योंकि इन चोरी घटनाओं का पेडिंग डालने के कारण चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं और इसी का परिणाम हैं रोजाना आए दिन चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!