सांसद सिंधिया को CM कैंडिडेट घोषित करने काग्रेंसीयों ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। दो दिवसीय प्रवास पर आए मनोहर सिंह गिल पूर्र्व चुनाव आयुक्त भारत सरकार, पूर्र्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता ने न्यूब्लॉक स्थित नरहरि प्रसाद शर्र्मा चौैक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए अपने पिता स्व.श्री पी.एस गिल गर्र्वनर गोआ और नरहरि जी के मित्रवत संबंधों को बताते हुए कहा कि मेरे शिवपुरी से तीन पीडिय़ों के संबंध हैं। कांग्रेस नेता अजयराज शर्मा के निवास पर सैकड़ों कार्र्यकर्र्ताओं के द्वारा श्री गिल का पुष्प मालाओं एवं आतिशवाजी चलाकर जोशीला स्वागत किया। 

श्री शर्मा के नेतृत्व में श्रीमती सोनिया गांधी जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सैकड़ों कार्र्यकर्र्ताओं ने हस्ताक्षर कर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश की जि मेदारी दिए जाने की बात कहीं। श्री गिल ने आश्वासन देते हुए कहा कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया युवा औैर जुझारू एवं कर्र्तव्यनिष्ठ नेेता हैं मैं उनकी बात को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तक पहुंचाने का काम करूंगा। 

पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री गिल ने कहा कि कै. माधवराव सिंधिया के अथक प्रयासों से शिवपुरी को रेल लार्ईन जैसी महत्वपूर्र्ण सुविधा मिली। उन्होंने प्रशंसा करते हुए स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जोशीला और ऊर्जावान नेता बताया और श्री गिल ने पत्रकारों से चर्र्चा करते हुए कहा कि शिवपुरी में सांसद सिंधिया जल्द से जल्द रेल मंत्री सुरेश प्रभू से मिलकर शिवपुरी को शताब्दी  रेल की सौगात दें, मैं भी उनके साथ हूं। जिससे शिवपुरी के गरीबों को रोजगार और टूरिस्टों का आगमन बढ़ेगा।  उन्होंने पत्रकारों  के सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी प्रकार का र्ईव्हीएम मशीन कोई भी गड़बड़ी नहीं हो सकती। क्योंकि यह मशीन मेरे कार्र्यकाल में देश में लागू की गई थी। 

उसमें तकनीकी व्यवस्था इतनी अच्छी है कोई चाहकर भी गड़बड़ी नहीं कर सकता। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला यादव, प्रथ्वीराज आसपुर, योगेन्द्र यादव, राजेन्द्र शर्र्मा, योगेन्द्र रघुवंशी, सुरेश सिंह सिकरवार, अवधेश सिंह बेडिय़ा, पूनम कुलश्रेष्ठ, अमित शर्मा गुरू, प्रताप सिंह तोमर, चन्द्रपाल सिंह तोमर, राजकुमार शाक्य, पवन भार्र्गव, पप्पू गुप्ता, मदन खण्डेलवाल, मदन देशवारी, मोन्टी सैन, अनिल शर्र्मा अन्नी, अशोक राठौर, रामकुमार भार्र्गव, रामजीव्यास, इब्राहिम खांन, कालीचरण शर्मा, मुस्ताक खान, रवि वशिष्ठ, सुल्तान सिंह गुर्जर, संजीव भार्गव, अमित शर्मा लक्ष्मण, रवि कुलश्रेष्ठ, आदि सैैकड़ों जनसमुदाय ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया।