
आज दोपहर पोहरी के शिव कॉलोनी के विमल यादव के मकान में एक बंदर घुस गया। जिसके बाद पानी पीने के लिए लोटे में मुंह डाला जिसके बाद बन्दर का मुह लोटे में फस गया मुह फासते ही बन्दर कस्बे में दौड़ भाग करने लगा जिसे लोगो ने देखा और उसकी पीड़ा को देखते हुए लोगो ने चारों तरफ से घेर कर बन्दर को पकड़ कर उसके मुंह से लोटे को मुंह से निकाला जिससे उस बन्दर की जान बच सकी। इसमें मि_ू लाल साहू,हरिओम गुप्ता,मयंक भार्गव,हेमंत भार्गव,सहित और भी लोग मौजूद रहे।