पब्लिक में पानी के लिए त्राहि-त्राहि और मंत्री के आगमन से पहले सडक़ों को धोती फायर बिग्रेड

शिवपुरी। अभी कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि नरेन्द्र मोदी के आगमन पर एक किसान के खेत में खड़ी गेंहू की फसल को काटकर हेलीपेड बना दिया गया। ऐसा ही एक उदाहरण आज शहर में देखने को मिला। जब सडक़ों का लोकापर्ण करने आ रही मंत्री यशोधरा राजे के आने से पूर्व नपा ने फायर बिग्रेड का उपयोग रोड़ को धोने के लिए किया।

जानकारी के अनुसार आज शहर में मंत्री यशोधरा राजे आई हुई है। जिन्हें शहर में निमार्ण की गई सडक़ों का लोकापर्ण करना था। जिसपर आज शहर के कोतवाली रोड़ को रात्रि के अंधेरे में फायर बिग्रेड़ से धोया गया। 

इतना तब हुआ जब गर्मीयों के प्रारंभ में ही जनता पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है। लोगों का कहना है कि हम पानी के लिए लगातार कलेक्ट्रेट और उच्च अधिकारीयों के चक्कर काट रहे है। हमें पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है और जन नेताओं को महज खुश करने के लिए हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहाया जा रहा है। यह जनता के साथ छलाबा है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!