शिवपुरी। शहर के सराफा बाजार के व्यवसायियों ने एक पीडि़त परिवार की मदद करने के लिए 1 लाख 27 हजार की राशि संग्रहित की है। सराफा कारोबारी ओमप्रकाश सोनी की दोनों किडनी खराब हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उनके इलाज का बिल 70 हजार हो गया।
इसी बीच पीडि़त व्यवसायी के परिवार का दर्द सांसद ज्योतिरादित्य के संज्ञान में लाया गया और उनकी पहल पर ओमप्रकाश को एम्स में भर्ती करने की व्यवस्था तो हो गई, लेकिन गंगाराम अस्पताल से डिस्चार्ज होने के लिए, जिस राशि की आवश्यकता थी, वह पीडि़त परिवार के पास नहीं थी और परिजन शिवपुरी स्थित अपना घर बेचने की तैयारी कर रहे थे।
इसी बीच यह मामला सराफा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष मनीष गोयल काका एवं प्रेमनारायण की जानकारी में आया। इन्होंने सराफा व्यवसायियों के बीच जाकर राशि एकत्र की और 1 लाख 27 हजार रुपए पीडि़त परिवार को सौंप दिए।
पत्नी व पिता की किडनी मैच
ओमप्रकाश की किडनी अब ए स में बदली जाएंगी, जहां सरकारी खर्च पर ओमप्रकाश का इलाज होगा। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उनकी पत्नी व पिता की किडनी मैच कर ली गई हैं।
इधर सराफा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष मनीष काका का कहना है कि वे 20 से 30 हजार रुपए और जुटाकर उनके परिवार को सौंपेंगे, जिससे दिल्ली में होने वाले बाहरी खर्च का वहन ओमप्रकाश का परिवार कर सकेगा।