शिवपुरी। कल से प्रांरभ हुए बोर्ड परीक्षा के महाकुंभ में आज दसवीं कक्षा के में संस्कृत विषय का पेपर शांति प्रिय तरीके से संपन्न हो गया है। यह परीक्षा जिले के 64 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। संस्कृत विषय के पहले पेपर में जिले भर में 25451 छात्र-छात्राओं में से 23625 ने परीक्षा दी। वही जिले भर में 1826 छात्र-छात्राएं अनुपस्थिति रहे।
विदित हो कि जिले में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रभारी बनाई गई अडियल रूक बाली आईएएस नेहा मारव्या भी नकल माफियाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है। नेहा मारव्या के सख्त रूख के बाद भी आज इस परीक्षा से एक घण्टे पूर्व ही ओटी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसे प्रशासन रोक नहीं सका।