शिवपुरी। बीते रोज गुना शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिले और ग्वालियर से गुना रेलवे लाईन (230 कि.मी.) और विजयपुर (गुना) से मकी रेलवे लाईन (200 कि.मी.) के विद्युतीकरण कार्य को शीघ्र शुरू कराया जाने की मांग रखी।
यह भी रखी मांगे-
नई ट्रेन- चेन्नई से जयपुर, व्हाया भोपाल-बीना - आोकनगर -गुना।
नई ट्रेन- ग्वालियर से बैंगलोर व्हाया शिवपुरी-गुना। स्टापेज- जयपुर - दुर्ग ट्रेन का मुंगावली (आोकनगर) स्टेन पर स्टापेज। स्टापेज- इंदौर-ग्वालियर/भिंड इंटरसिटी का बदरवास (शिवपुरी) स्टेन पर स्टापेज।
स्टापेज- याना (गुना) स्टेशन पर भोपाल-ग्वालियर या इंदौर-भिंड/ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन का स्टापेज।
फेरों में वृध्दि- ग्वालियर-वांन्द्रा (मु बई) साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह के अन्य दिनों में भी चलाया जाये।
फेरों में वृध्दि - ग्वालियर से पुणे साप्ताहिक ट्रेन न: 11102/11103 को सप्ताह में कम से कम दो बार चलाया जाये।
इंदौर-ग्वालियर/भिंड इंटर सिटी में प्रथम श्रेणी ए.सी. कोच का प्रावधान।
ग्वालियर-आगरा शटल ट्रेन न: 51882/51881 को शिवपुरी - गुना तक चलाया जाये। अशोकनगर शहर में अंडर ब्रिज का निर्माण।
गुना - अशोकनगर मार्ग पर ग्राम सिंगवासा की रेलवे क्रॉसिग पर नये रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य। शिवपुरी रेलवे स्टेन पर एक रिटायरिंग रुम व वीआईपी प्रतीक्षाकक्ष का निर्माण करवाया जाये। चंदेरी नगर में पोस्ट आफिस के माध्यम से रेलवे टिकट वितरण शुरु कराने हेतु। गुना स्टेन के प्लेटफार्म क्रमांक 2-3 का विस्तार शीघ्र कराने हेतु।
ग्वालियर - श्योपुर रेलवे लाईन के गेज परिर्वतन तथा कोटा तक इसके विस्तार वाली 4500 करोड की महत्वाकांक्षी परियोजना का शीघ्र कियान्वयन। पाडरखेड़ा स्टेन का निर्माण कार्य मार्च/अप्रेल 2017 तक पूर्ण कराने हेतु।
ग्वालियर से गुना रेलवे लाईन का दौहरीकरण।
ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन न: 12197/12198 के समय में परिवर्तन कर इसे ग्वालियर से सुबह चलाया जाये और भोपाल से शाम को चलाने की मांग की।