
जानकारी के अनुसार अयूव खांन निवासी पुरानी शिवपुरी अपनी बिटिया की शादी के कार्ड लगाने शिवपुरी से मोहना जा रहे थे। तभी रास्ते में भानगढ़ के पास एक ट्रेक्टर ने बाईक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाईक पर पीछे बैठी महिला किराएदार शायरा खान और अयूब खांन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जबकि अयूब का बैटा शाहरूख खान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां शाहरूख की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि उक्त पिता-पुत्र अपनी बेटी की शादी के कार्ड लगाने जा रहे थे। एक साथ एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई।