
मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि दुबे डीपीसी का एक भतीजा कन्हैया दुबे, दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। बीते दिनों एक एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई है। उसी की 13वीं में शामिल होने के लिए दुबे औरैया यूपी स्थित निगड़ा गांव जा रहे थे। बुधवार रात 12 बजे वो शिवपुरी से निकले थे। गुरूवार सुबह सुबह 4 बजे इटावा में उनकी कार ने सामने खड़ी मेटाडोर में टक्कर मार दी।
इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उनका दूसरा भतीजा बब्बन अध्यापक गुना के सिर में 15 टांके आए हैं। डीपीसी शिरोमणि दुबे, मामूली चोट लगी है। वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।