
बताया गया है कि इससे पूर्व गोरखनाथ मंदिर में चल रहे निर्माय कार्य का अवलोकन करने यशोधरा राजे पहुंची थी तब राजे ने अधिकाारियों को निर्मााण कार्य में कुछ दिशा निर्देश दिए थे,लेकिन अधिकारियों ने इन दिशा निर्देशा की अनदेखी करते आज इस कार्य के लोकार्पण का कार्यक्रम तय कर दिया।
आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर पहुंची और राजे ने काम के सुधार और गुणवत्ता को देख भडक गई। तत्काल ठेकेदार का भुगतान कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव से कही। कलेक्टर ने तत्काल अपने अधीनस्थ अधिकारियां को उक्त ठेकदार का भुगतान रोकने के ओदश दिए। राजे गोरखनाथ मंदिर से बिना लोकार्पण करे ही वापस लौट गई।