
जिसपर पुलिस मय दल के मौके पर पहुंची और एक युवक संदिग्घ लगने पर उसकी चैंकिंग की तो युवक के पास एक कट्टा और चार जिंदा राउण्ड बरामद हुए। जब पुलिस ने उक्त युवक से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम कालीचरण उर्फ कल्ली जाटव उम्र 20 वर्ष निवासी खोरघार बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।