प्रांतपाल भूपेन्द्र जैन की मौजूदगी में रोटरी रॉयल्स की वार्षिक बैठक संपन्न

शिवपुरी। रोटरी क्लब रॉयल्स इकाई की वार्षिक बैठक विगत दिवस स्थानीय पीएस रेसीडेंसी में संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से प्रांतपाल भूपेन्द्र जैन एवं सहायक प्रांतपाल राहुल गंगवाल उपस्थित रहे जिन्होंने क्लब सदस्यों को आवश्यक टिप्स देकर सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती पल्लवी गोयल एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती वंदना अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया। 

रोटरी रॉयल्स की वार्षिक बैठक का शुभारंभ स्वागत भाषण से हुआ, स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल ने देते हुए कहा कि इस वार्षिक बैठक में आपकी उपस्थिति से हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आपसे टिप्स पाकर हम और भी ऊर्जा से काम करने में सक्षम होंगे। क्लब सचिव संदीप अग्रवाल ने वर्षभर किए गए सेवा कार्यों का ब्यौरा रखते हुए बताया कि क्लब ने प्रारंभ होने के तुरंत बाद 15 अगस्त पर अध्यक्ष निवास पर झंडा वंदन का कार्यक्रम किया तदोपरांत 28 अगस्त को पौधारोपण का कार्यक्रम किया, वहीं 9 अक्टूबर को गरीब बस्तियों में वस्त्र वितरण किए। 

ठंड को ध्यान में रखते हुए 25 दिस बर को गर्म रजाइयों का वितरण भी क्लब सदस्यों द्वारा किया गया। 26 जनवरी को एक स्कूल में जाकर वहां मिष्ठान वितरण किया। 12 फरवरी को एक पारिवारिक बैठक रखी गई जिसमें सभी क्लब सदस्यों का आपसी परिचय कराया गया। 24 फरवरी को वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों को भोजन कराया गया। 

19 मार्च को एक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 29 यूनिट रक्त दिया गया। क्लब सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रांतपाल भूपेन्द्र जैन ने क्लब सदस्यों से कहा कि वे छोटी-छोटी सामाजिक गतिविधियां कर समाज में जाग्रति लाने का काम करें। उन्होंने रोटरी इंटरनेशनल के संबंध में कुछ संस्मरण सदस्यों को सुनाकर उन्हें क्लब में अधिक सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रोटरी क्लब किस तरह सामाजिक क्षेत्र में एक अलग ही पहचान रखती है। कार्यक्रम में सहायक प्रांतपाल राहुल गंगवाल ने भी अपनी बात सदस्यों के बीच रखी। अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!