अगर खुदी सडक पर कोई हादसा होगा तो विभाग के जिम्मेदारो पर होगी एफआईआर

शिवपुरी। सीवर प्रोजेक्ट के लिए शहर की सडको को बार-बार खोदा जा रहा है। सुरक्षा इंतजाम नही किए जा रहे है। सडक़ो को खोद कर विभाग और ठेकेदार भूल जाते है। इस सीवर प्रोजेक्ट की खुदाई में कई लोग मौत के मुंह में चले गए है। अगर अब कोई हादसा होता है तो विभाग पर एफआईआर होने की खबर आ रही है। 

अब एफआईआर के डर से विभाग और ठेकेदार सुरक्षा के पूरे इंतजाम करगें और खासकर राजेश्वरी रोड़ में लग रहे बार बार अड़ंगे की वजह से अब प्रशासन स ती के मूड़ में है। कलेक्टर का सीधा कहना है कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी और सडक़ पर कोई हादसा होता है तो सीधी कार्रवाई विभाग पर होगी। 

कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि राजेश्वरी रोड पर बार-बार अड़ंगे लग रहे हैं और लोगों के शिकायती आवेदन भी कार्रवाई के लिए आ रहे हैं ऐसे में यदि कोई शिकायत दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की आती है तो उसके आवेदन पर पुलिस एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई विभाग पर करेगी। 

कलेक्टर का कहना है कि इस संबंध में उनकी बात एसपी सुनील कुमार पांडेय से हो चुकी है और बार-बार की दुर्घटना होने की परेशानी से बचने की यह कार्रवाई की जा रही है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!