भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने नियुक्ति किए ब्लॉक स्तरीय समन्वयक

शिवपुरी। जिला कांग्रेस ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आदेश और सहमती से संगठन को मजबूती एवं गति देने के लिए जिले में ब्लॉक बाईज समन्वयक बनाए हैं जो अपने -2 प्रभार वाले ब्लॉकां में ब्लॉक अध्यक्षों के साथ  भाजपा सरकार की जन विरोधी नीति के खिलाफ आन्दोलन और  संगठन की मजबूती के लिये अपनी कार्य करेंगे ,हर ब्लॉक में भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन में अपनी भागीदारी करेंगे। 

जिला काग्रेस प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि  भष्ट्राचार , बिजली, सडक, पानी, प्रदेश  सरकार द्वारा लगाये गये भारी भरकम बैट टैक्स तथा किसान और मजदूर तथा दलितों पर हो रहे अन्याय और दमन के खिलाफ आंदोलन करेंगे। साथ ही अपने-अपने ब्लॉक में जन जागरण अभियान/धरना प्रदर्शन, तथा वार्ड एवं  पंचायत मु यालय पर जन वेदना पंचायत करेगी । 

बनाए गए ब्लॉक समन्वयक /सहायक समन्वयक शिवपुरी शहर ब्लॉक समन्वयक सिद्वार्थ लड़ा, सहायक समन्वयक, रमेश शर्मा प्र्रगति, संदीप माहेश्वरी, शिवपुरी ग्रामीण ब्लॉक समन्वयक भरत रावत, सहायक समन्वयक केएल राय, अवतार गुर्जर, कोलारस ब्लॉक समन्वयक सोहन गौड, सहायक समन्वयक जय किषन केवट, रविन्द्र गोयल, बदरवास ब्लॉक समन्वयक आजाद वर्मा, सहायक समन्वयक राकेश जैन, राम भरोसी शर्मा, खनियाधाना ब्लॉक समन्वयक सलीम खान, सहायक समन्वयक वासिद अली, शिवनंदन पडरया, पिछोर ब्लॉक समन्वयक रामकृश्ण पाराशर, सहायक समन्वयक महाराज सिंह लोधी, वीरेन्द्र शर्मा, करैरा ब्लॉक समन्वयक वीनस गोयल, सहायक समन्वयक रामकुमार शर्मा, इरशाद पठान, नरवर ब्लॉक समन्वयक समीर अहमद,सहायक समन्वयक सबदरवेग मिर्जा संजय सांखला,. पोहरी सहायक समन्वयक एपीएस चौहान, जसवंत जाटव नियुक्त किए गए हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!