बचपन ए प्ले स्कूल: एडमीशन लेने वाली बिटियाओं की फीस माफ

शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल बचपन ए प्ले स्कूल में बेटी बचाओं बेटी पढाओं के अंतर्गत एडमीशन लेने बाली छात्राओं की फीस माफ रहेगी। इस सुविधा का लाभ प्ले ग्रुप से कक्षा 1 तक की बेटियों के प्रवेश शुल्क पर रहेगी।

उक्त जानकारी देते हुए स्कूल की संचालिका ने बताया है कि इस स्कूल में बेटों के लिए भी 20 मार्च तक प्ले ग्रुप े कक्षा 1 तक की फीस में भी 50 प्रतिषत की छूट दी जाऐगी। बचपन स्कूल में प्रवेश लेने बाले छात्रों के लिए स्कूल का पता है इंन्द्रप्रस्थ नगर ग्वालियर बायपास,सकूर्लर रोड़ शिवपुरी। अधिक जानकारी के लिए स्कूल के नंबर 916572777 पर भी संपर्क कर सकते है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!