शिवपुरी। यशोधरा राजे सिंधिया ने आज अग्रसेन चौक से लाल कॉलेज तक 26.24 लाख रूपए की लागत से बनी सडक़ और पेवर्स टाईल्स ब्लॉक का लोकार्पण किया। इस संबंध में उन्होंने आसपास के दुकानदारों से सडक़ की गुणवत्ता पर बातचीत की और उनसे पूछा कि अब उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है या नही। धूल से आपको निजात मिली या नहीं।
सडक़ के अलावा और क्या किया जाना चाहिए। यशोधरा राजे से दुकानदारों ने सडक़ की गुणवत्ता की प्रशंसा की, लेकिन कहा कि फुटपाथ की चौड़ार्ई अधिक होने से सडक़ संकरी हो गर्ई है और दो गाडिय़ां निकलने में दिक्कत होती है। वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि कुछ दुकानदार फुटपाथ पर भी सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ नगर पालिका को कार्रवाई करना चाहिए।