
जहां उसके माता-पिता मजदूरी कर रहे थे तभी बालिका गायब हो गई शाम को जब बालिका वापस नहीं आर्ई तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोर्ई सुराग नहीं मिला जिस पर बालिका के पिता को संदेह हुआ कि ग्वालियर के संजय नगर में रहने वाला मनीष जाटव उसकी पुत्री का अपहरण करके ले गया क्योंकि वह सुबह उस गांव में देखा गया था और उसके बाद से संदेही युवक गायब है।
बालिका के पिता ने पुत्री के अपहरण की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज करा दी है। जिस पर पुलिस ने संदेही आरोपी के िालाफ भादवि की धारा 363 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।