
जानकारी के अनुसार सतीश जाटव पुत्र प्रीतम जाटव निवासी बैराड़ अपने तीन साथी ओमी जाटव,प्रकाश जाटव और कल्याण जाटव के साथ अपनी पल्सर बाईक से बैराड़ से पटेवरी की ओर जा रहे थे। अल सुवह पटेवरी के मौड पर पल्सर का संतुलन बिगड़ गया जिससे बाईक रोड़ के पास खाई में जा गिरी।
इस घटना में सतीश जाटव निवासी बैराड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक की गंभीर हालात के चलते जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है।