
जानकारी के अनुसार जवाहर कॉलोनी शिवपुरी निवासी महिला शिक्षक अपने स्कूल में छात्रों को पेपर की तैयारी करा रही थी। तभी गांव का ही आरोपी महेश रावत निवासी गहलौनी आ धमका और छात्रों के सामने ही शिक्षका के साथ अश्लील हरकत करने लगा।
महिला शिक्षक ने विरोध किया तो आरोपी ने शासकीय कागजों को फाडते हुए मारपीट कर डाली। इस बात की शिकायत शिक्षका ने सिरसौद थाने में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 186,353,354,506बी ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।