
जानकारी के अनुसार हरीओम पुत्र जगराम आदिवासी परिवर्तित नाम उम्र 06 वर्ष अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी गांव में पडौस में रहने बाला अवधेश आदिवासी आया और बच्चे को पास की ही दुकान तक चलने को कहा। उसके बाद युवक बच्चे को कोटा गांव में ही रपटे पर ले गया और उसके साथ कुकृत्र्य की घटना को अंजाम दे डाला।
इस बात की शिकायत बच्चे ने अपने परिजनों से घर आकर की। जहां परिजन बच्चे को लेकर देहात थाने पहुंचे। बताया गया है कि उक्त युवक शराब पीने का आदी था और उसने शराब के नशे में मासूम को अपनी हबस का शिकार बनाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।