
शहर के मुख्य चौराहा माधव चौक सहित सुभाष पार्क, भगवान परशुराम चौराहा फिजीकल, अस्पताल चौराहे सहित अनेकों स्थानों को सजाया गया है। साथ ही बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर ल गाकर शहर वासियों को चल समारोह में उपस्थित होने की अपील की जा रही है। कल गायत्री कॉलोनी में चल समारोह की जानकारी देने के लिए युवाओं द्वारा बैठक आयोजित की गई।
जिसमें कॉलोनीवासियों से चल समारोह में उपस्थित होने की अपील युवाओं द्वारा की गई आज दोपहर को ग्राम रायचन्द्रखेड़ी में रामनवमीं शोभा यात्रा के संदर्भ में बैठक ली गर्ई। जिसमें हिन्दू उत्सव समिति के सदस्य सहित बड़ी सं या में ग्रामीणजन एकत्रित हुए। इस वर्ष रामनवमीं को चल समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए कोर्ई कोर कसर आयोजन कर्र्ताओं द्वारा नहीं छोड़ी जा रही है। चल समारोह में जहां मन मोहक झांकियां साथ-साथ चलेंगी वहीं 12 फिट का विशाल भगवान राम का धनुष भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। बताया गया है कि इस मौके शिवसेना इस चल समारोह में अपनी तीन झांकियां लगाएगा। जिसमें एक राम मंदिर, हनुमान मंदिर और रामजानकी के मंदिर की झांकियां लगेगी। जो आर्कषक का केन्द्र रहेंगी।