कानून समानरूप से सभी को संरक्षण प्रदान करता है: न्यायधीश रजक

पोहरी। पोहरी अनुविभाग के ग्राम धामौरा में मेला के अवसर पर विधिक सहायता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन मेला समिति द्वारा किया गया, इस अवसर पर मु य अतिथि के रूप में व्यवहार न्यायधीश एमडी रजक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम अंकित अस्थाना द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय सिंह यादव एवं दिलीप त्रिवेदी, एडीपीओ विषाल काबरा, संतोश मित्रा व राजेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, मेला समिति सदस्यों व सरपंच द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मु य अतिथि एमडी रजक द्वारा अपने सारगर्भित उदभोदन में कहा कि मैं आप लोगों के बीख विधिक सहायता एवं साक्षरता शिविर की जानकारी के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूॅ कि कोई भी असहाय गरीब परिवार जो कानूनी जानकारी से अवगत नहीं है तथा जिनकी आय दो लाख से कम है।

वह व्यक्ति विधिक सहायाता हेतु न्यायालय में आवेदन कर सकता है, शासन द्वारा अभिभाषक नियुक्त कर उसकी फीस भी वहन की जाती है तथा कानून समान रूप से सभी को संरक्षण प्रदान करता है, बालश्रमिक अधिनियम किशोर न्याय अधिनियम तथा धारा 125 सीआरपीसी की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। तत्पष्चात एसडीएम अंकित अस्थाना द्वारा राजस्व संबंधि सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, जाति प्रमाण-पत्र से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक किया गया। 

विशिष्ट अतिथि विजय यादव द्वारा घेरेलू हिंसा अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट व महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अभिभाषक दिलीप त्रिवेदी द्वारा धूम्रपान निशेध अधिनयम, स्वच्छता अभियान व लोक अदालत जिसका आयोजन 11 फरवरी को पोहरी एवं जिला न्यायालय में किया जाना है के बारे में जानकारी दी गई। 

अन्य वक्ताओं ने एडीपीओ विशाल काबरा, अभिभाषक संतोष मित्रा, राजेन्द्र गुप्ता द्वारा भी कानून से संबंधित जानकारी दी गई। मेला आयोजन समिति के ओर से कप्तान सिंह यादव सेवानिवृत शिक्षक द्वारा भी शैक्षिक विधिसंगत जानकारी देते हुए आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मेला समिति के गोपाल त्रिवेदी, सरपंच शिक्षक व बडी सं या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!