
जानकारी के अनुसार 21 जनवरी की रात अज्ञात चोर ने निजामपुर पंचायत के भवन को निशाने पर लेकर वहां से इलैक्ट्रोनिक सामान चोरी कर लिया था। घटना के बाद से ही पंचायत सचिव हनुमंत सिह रावत पुत्र रामरस सिंह रावत निवासी डोंगरपुर चोरों की तलाश में था, लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी न ही चोर का पता लगा और न ही चोरी गए माल का। जिससे परेशान होकर पंचायत सचिव ने कल थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।