मिल बांचें मध्यप्रदेश: भाजपाई और अफसरों ने दिखाई रूचि, कांग्रेसियों ने बनाई दूरी

शिवपुरी। जिले में मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए रजिस्ट्रेशन का सिलसिला जारी है जिसमें बढ़ी संख्या में भाजपाईयों ने भी अपनी रुचि दिखाई है जो विद्यालय जाकर बच्चों को कहानी के माध्यम से नैतिक मूल्यों की शिक्षा देंगे।

अधिकारी वर्ग भी इस होड़ में सामने आया है। शिवपुरी विधायक एवं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया प्रावि पुलिस लाइन में कक्षा लेंगी तो भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी पुरानी शिवपुरी कन्या विद्यालय में जायेंगे। आईएएस नेहा मारव्या मावि आदर्श नगर पुरानी शिवपुरी आजाद वार्ड क्रमांक 25 में जायेंगी। 

इसी क्रम में एडीएम नीतू माथुर करई, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर छावनी, शिरोमणि दुबे डीपीसी ठकुरपुरा, डीईओ पीएस गिल बिलोकलां, एसपी सुनील पाण्डेय राजेश्वरी रोड़, एडीशनल एसपी कमल सिंह मौर्य पुलिस लाइन, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष भानु दुबे माधव चौक, ओमप्रकाश शर्मा ओमी गुरू मंशापूर्ण स्कूल, भाजपा नगर महामंत्री हरिओम राठौर मदकपुरा, धैर्यवर्धन शर्मा सिंहनिवास, विधायक प्रहलाद भारती सतनवाड़ा, बीआरसी अंगद तोमर सईसपुरा, पत्रकार प्रमोद भार्गव कमलागंज, दीपेन्द्र चौहान कोर्ट रोड़, बीईओ महल सरायं, पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की धर्मपत्नि श्रीमती विभा रघुवंशी सतेरिया में बच्चों की क्लास लेंगी। 

शिवपुरी विकासखण्ड में अब तक प्राथमिक विद्यालयों के 286 पंजीयन हुए हैं जबकि माध्यमिक विद्यालयों के 126 पंजीयन हो चुके हैं। इस प्रकार अब तक कुल 370 विद्यालयों में पंजीयन हो चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। काँग्रेसी प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में कोई रुचि नहीं दिखाई जो चर्चा का विषय बना हुआ है। शिवपुरी जिले में पढ़ाने वालों के पंजीयन की बात करें तो 4 फरवरी तक जिले में 50 से 74 प्रतिशत तक ही पंजीयन सुनिश्चित हो सका है, शेष शालायें अभी खाली पड़ी हुईं हैं।