मांगों को लेकर क्यिोस्क संचालकों ने की हडताल: सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। आज जिले भर के क्यिोस्क सेंटर संचालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। शासन के बनाए गए नियमों के आधार पर क्यिोस्क संचालकों को क्षति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एक आवेदन  क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शिवपुरी के नाम एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं से अवगत कराया। क्यिोस्क संचालकों द्वारा अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर निराकरण करने की मांग की है। 

क्यिोस्क संचालकों की मांगों में सीएसपी प्रबंधन, सुरक्षा, मासिक वेतन, पारिवारिक सुरक्षा, कार्पोरेट हटाकर डायरेक्ट बैंक द्वारा लिंक किया जाए। पद निश्चित किए जायें। बैंक द्वारा मान्यता दिलाई जाए। आरडी एकाउन्ट खोला जाए। वंद कोड पुन: खोले जायें। कर्मकार माने जायें। नोटीबंदी के बाद हुई क्षति की भरपाई की जाए, कार्य के घंटों में कमी की जाए। सप्ताह में एक दिन का अवकाश घोषित किया जाए। राष्ट्रीय व धार्मिक महत्व के त्यौहारों पर अवकाश, बैंक द्वारा स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाए। क्यिोस्क की एक आईडी पर क यूटर कनेक्ट हों। 

जिससे एक पर लेन देन व दूसरे पर आधार लिंक करना व बैंलेंस की जानकारी एटीएमएम पिन जनरेट एवं अकाउन्ट खोलना आदि समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। 

क्यिोस्क संचालकों की कार्यकारिणी गठित
क्यिोस्क संचालकों द्वारा आंदोलन के दौरान शिवपुरी जिले की नवीन कार्यकारिणी गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष अनिल धाकड़, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष रामभत धाकड़, सचिव कीर्ति धाकड़, सह सचिव राहुल, सदस्य मनोहर सिंह धाकड़, हिमांशु नीखरा, चन्द्र शेखर पुरोहित, इमरत सिंह, दुर्गेश झा, गणेश सोनी, हर्षित शर्मा, नीतू जैन, जिला मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, अर्जुन इकलौदिया को बनाया गया है।