शिवपुरी। डिजीटल इंडिया के तहत चलार्ई जा रही कैशलेस मुहिम में 10 जनवरी से 12 जनवरी की अवधि में नेशनल यूथ डे कार्र्यक्रम के अंतर्गत 35 वी बटालियन के विद्यालय एवं महाविद्यालय के एनसीसी इकार्ईयों के कैडेट्स नागरिकों को कैशलेस होने के लिए व अधिक से अधिक लेनदेन मोबाइल वालेट के जरिए करने के लाभ एवं जानकारी दे रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी ले िटनेंट गजेंन्द्र सक्सेना एवं बटालियन के सूवेदार मेजर राजेन्द्र सिंह कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के कैशलेस इंडिया अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए कैडेट्स आमजन को कैशलेस के बारे में विस्तार से बताकर डेमों प्रदर्शन कर ऑनलाईन भुगतान करने की विधि एवं साथ ही सुविधाओं का प्रसार प्रचार भी कर रहे हैं।
यह अभियान 10-12 जनवरी के बाद निरंतर जारी रहेगा। एनसीसी कैडेट्स समाज के उत्थान एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है और देश विकास में योगदान जारी रहेगा।