छात्रावास की अधीक्षका ने अपनी पुत्री की करा डाली अवैध नियुक्ति

बदरवास। जिले के बदरवास विकास खण्ड में सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित बालिका छात्रावास ग्राम इंदार में पदस्थ वार्डन आशा रघुवंशी पर अपनी पुत्री आंशु रघुवंशी की अवैध नियुक्ति का आरोप लगा है। उक्त आरोप ग्राम पंचायत इंदार के सरपंच अर्जुन सिंह रघुवंशी ने लगाया है। श्री रघुवंशी ने जिला पंचायत की मु य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है। 

अपनी शिकायत में सरपंच रघुवंशी ने लिखा है कि वार्डन श्रीमती आशा रघुवंशी ने अपनी पुत्री कु. आंशु रघुवंशी को रिमेडियल टीचर के पद दिनांक 15.6.2011 से दिनांक 4.11.2014 तक नियुक्ति प्रदान की जबकि उक्त अवधि में कु. रघुवंशी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना में नियमित छात्रा के रूप में बीएससी में अध्ययनरत थी। 

परीक्षा में बैठने के लिए कु. आंशु की 75 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है। जिसकी जानकारी प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना ने अपने पत्र द्वारा की है। ऐसे में सवाल है कि एक ही समय में वार्डन की पुत्री कैसे नौकरी और अपना अध्ययन जारी रख सकती है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!