
जिलाधीश एवं जिला मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में आदतन अपराधी करन सिंह पुत्र संतोष सिंह गुर्जर निवासी ग्राम ब्लूखो थाना सुभाषपुरा, करन सिंह पुत्र रामजीलाल धाकड़ निवासी ग्राम घटाई थाना पोहरी एवं पारस पुत्र गंगाराम जाटव निवासी ठकुरपुरा थाना कोतवाली शिवपुरी को मण्प्रण्राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,1 के अंतर्गत एक वर्ष के लिए जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से आगामी आदेश तक निरूद्ध किया गया है।
जबकि तीन आदतन अपराधी लालाराम पुत्र बाबूलाल यादव एवं भगवान सिंह पुत्र बाबूलाल यादव निवासी जामुनधाना दिदावनी थाना बामौरकलां तथा आशाराम पुत्र जसराम धाकड़ निवासी ग्राम गढी बरोद थाना सुरवाया को एक वर्ष तक की अवधि के लिए संबंधित पुलिस थाना पर प्रत्येक माह की 10 एवं 25 तारीख को उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए है।