
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30-31 दिस बर की रात्रि फरियादी फूल सिंह पुत्र नंदू आदिवासी अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। तभी एक चोर प्रमोद पुत्र हरदास जाटव घर में घुस आया और उसने घर की तलाशी शुरू कर दी।
खटपट की आवाज सुनकर फरियादी फूल सिंह जाग गया और उसने लाईट जलाकर देखा तो चोर चोरी करने में मसगूल था। जिसे फरियादी ने पकड़ लिया और शोर मचाकर परिजनों को जगा लिया। जिन्होंने मिलकर चोर की धुनार्ई लगा दी और उसे पुलिस थाने ले गए। जहां पुलिस ने उसे गिर तार कर लिया।