
आजाद परिंदे ग्रुप द्वारा माधव चौक, अस्पताल, न्यूब्लॉक, जिलाधीश कार्यालय, अस्पताल, गुरूद्वारा चौराहा पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया। उक्त अभियान 6 जनवरी से अनवरत रूप से जारी है। स्वच्छता अभियान के कार्यक्रमों में उमेश भार्गव, राहुल शर्मा, मनीष राय, रोहित, मोनू, किशन, राहुल, ज्योति और रामेश्वर की महत्पूर्ण भूमिका है।