एसबीआई क्योस्क बैंक यूनियन के अध्यक्ष बने मोहरसिंह धाकड़

शिवपुरी। जिले में बीते कुछ समय मेंं भारतीय स्टेट बैंक की क्योस्क शाखाओं के संचालन ने एसबीआई की मुख्य शाखाओं को पूरी तरह से राहत देते हुए पूरे काम को समेट लिया है। आज पोहरी क्षेत्र में संचालित भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं के संचालकों ने मिलकर युनियन का गठन किया जिसमें अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारीयों का सर्बसम्मति से चुनाब हुआ।

आज शिवपुरी की 26 नंबर कोठी पर आयोजित एक बैठक़ में सर्वसम्मति से भारतीय स्टेट बैक के ग्राहक मित्र मोहरसिंह धाकड़ को इस इस यूनियन का पोहरी ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया,उपाध्यक्ष पद पर फिरोज खांन, वही मीडिया प्रभारी के पद पर सुनील मुदगल को मनोनीत किया है। 

इस मौके पर एनआईसीटी के डीओ देवेश पाण्डेय आईसेक्ट के डीओ मोनू शर्मा भारतीय स्टेट बैक क्योस्क संघ के सदस्य पुरूषोत्तम वर्मा,सुनील कुमार सेन,प्रदीप दुबे, मोहन सिंह धाकड़, कुलदीप शर्मा,अजय शर्मा, हरिओम शर्मा, रिजना बानों,रामसेवक वर्मा, अंकेश,हेंमत शर्मा,भरत,गिरजा धाकड़,विनोद वर्मा, आशीष मुदगल, विवेक मंगल, भरत भार्गव, हेमलता शर्मा सहित पोहरी ब्लॉॅक से भारतीय स्टेट बैंक क्योस्क संचालक उपस्थिति थे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!